हाइलाइट्स
गुरुग्राम स्थित सोहना में आप एयर सफारी का आनंद उठा सकते हैं.
हरियाणा के नारनौल में आप स्काई डाइविंग का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर में उठाएं पहाड़ों वाले एडवेंचर का मजा
सोहना में उठाएं एयर सफारी का मजा
गुरुग्राम स्थित सोहना में आप एयर सफारी का आनंद उठा सकते हैं. पैराशूट से जुड़ा एक छोटा ऑटोमोबाइल है, जिसे पैराग्लाइडर हुक-अप मोटर, हार्नेस और एक प्रोपेलर की मदद से चलाते हैं. प्रशिक्षित पायलट उड़ान में आपकी सहायता करते हैं. आप सोहना के फ्लाईबॉय एयरोपार्क जा सकते हैं.
नारनौल में उठाएं स्काई डाइव का मजा
अगर आप दिल्ली के आसपास ही स्काई डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप नारनौल जा सकते हैं. यहां आप स्काई डाइव का आनंद उठा सकते हैं. यहां एयरक्राफ्ट से 10 हजार फुट के हाइट से छलांग लगाने का अनुभव लिया जा सकता है. इस छलांग में शुरू का 5 हजार फुट डाइव के जरिए किया जाता है जबकि अगला 5 हजार फुट पैराशूट की मदद से. साथ में एक इंस्ट्रक्टर भी मौजूद होता है.
साउथ कैंपस में करें रॉक क्लाइंबिंग
दिल्ली में रॉक क्लाइंबिंग के मजे लेने के लिए आप साउथ कैंपस जा सकते हैं. यहां इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन सेंटर ने खास आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबर बनाया है जहां आप काफी कम पैसे में पहाड़ों पर चढ़ाई का मजा उठा सकते हैं. यहां जाकर आप केवल 100 रुपये खर्च करके एक घंटे तक रॉक क्लाइंबिंग कर सकते हैं.
गुरुग्राम में लें पैराग्लाइडिंग का मजा
अगर आप आकाश में उड़ान भरना चाहते हैं और पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाना चाहते हैं तो गुरुग्राम में इस एक्टिविटी के लिए पहुंच सकते हैं. यह जगह सोहना के करांकी खेदली गांव के करीब मौजूद है. आप सुबह 11 बजे पहुंचें और शाम 6 बजे तक पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं.
दिल्ली में करें बंजी जंपिंग
अगर आपको हाइड से डर नहीं लगता तो आप एक बार बंजी जंपिंग जरूर ट्राई करें. इसके लिए आप सैनिक फार्म स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज जा सकते हैं. यहां से आप 170 मीटर की ऊंचाई से जंप कर सकते हैं. हालांकि इन जगहों पर विस्तार से जानकारी जानने के बाद ही विटिज करें.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं और इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Khabar Bazaar का अनोखा परिप्रेक्ष्य:
दिल्ली-एनसीआर में गर्मियों के दौरान एडवेंचर का मजा उठाने के लिए कई रोचक जगहें हैं। यहां आप एयर सफारी, स्काई डाइविंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग जैसी एक्सट्रीम एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। इन जगहों पर जाकर आपको एडवेंचर का अनोखा अनुभव मिलेगा।