मुंबई. सोनू सूद आज 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर पूरे देशभर से सोनू सूद को जन्मदिन की बधाई मिल रही है. सोनू सूद पिछले 25 साल से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं. आज सोनू सूद हॉलीवुड सितारों के साथ भी काम कर चुके हैं. सोनू सूद चीन के सुपरस्टार जैकी चेन के साथ भी पर्दे पर एक्शन कर चुके हैं. सोनू सूद अपनी फिल्मों के साथ दरियादिली के लिए भी खूब जाने जाते हैं. कोरोना काल से लेकर अब तक सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं.
सोनू सूद ने अपनी मेहनत की दम पर बनाया खास मुकाम
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोनू सूद ने यहां इस मुकाम तक आने के लिए खूब पसीना बहाया है. सोनू सूद ने 1996 में मिस्टर इंडिया कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया था. हालांकि सोनू सूद को यहां से निराशा हाथ लगी और कॉम्पटीशन नहीं जीत पाये. लेकिन सोनू सूद ने हिम्मत नहीं हारी और 3 साल खूब संघर्ष किया. लगातार एक्टिंग की तलाश में घूमते सोनू सूद की किस्मत का दरवाजा साउथ फिल्मों में खुला. साल 1999 में साउथ की फिल्म कालाझगर में सोनू को पहली बार स्क्रीन पर दिखने का मौका मिला. इसके बाद सोनू सूद मजनू जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2002 में शहीद भगत सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म शहीद ऐ आजम में भी सोनू सूद ने दमदार किरदार निभाया. हालांकि इस फिल्म के बाद सोनू सूद फिर से साउथ की फिल्मों में काम करने लगे.
साउथ फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार
सोनू सूद ने हिंदी और साउथ की कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2009 में आई फिल्म अरुंधति में सोनू सूद को खासी स्टार्डम दिलाई. इसके बाद सोनू साउथ फिल्मों में स्टार बन गए. सोनू सूद ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान के साथ आई फिल्म दबंग में दमदार विलेन का रोल किया था. सोनू सूद अपने करियर के 25 साल से ज्यादा के सफर में 47 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. सोनू अपनी फिल्मों के साथ दरियादिली के लिए भी खूब जाने जाते हैं.
हजारों लोगों की मदद की
कोरोना महामारी के दौरान हजारों लोगों की मदद के लिए सोनू सूद आगे आये. सोनू सूद ने लोगों को उनके घरों तक पहुंचने के साथ लोगों की मेडिकल इमरजेंसी में भी खूब मदद की. आज भी लोगों की मदद के लिए सोनू सूद आगे रहते हैं. सोनू सूद अपनी बॉडी को लेकर भी काफी सजग रहते हैं. दमदार एब्स बनाने वाले सोनू सूद अपने फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अक्सर ही फैन्स के बीच रहने वाले सोनू सूद किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. आज जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
.
प्रमुख चर्चा:
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के 47वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें देशभर से बधाई मिल रही है। सोनू का सफर मिस्टर इंडिया से शुरू हुआ था और उन्होंने मेहनत से कई मुकाम हासिल किए हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बाहुबली बने हुए हैं और कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों की मदद करते रहे हैं।