आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

लखनऊ:-अगले साल से जनेश्वर मिश्र पार्क में कर सकेंगे टॉय ट्रेन की सैर 

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले साल से लखनऊवासी गोमती नगर में बने जनेश्वर मिश्र पार्क में टॉय ट्रेन की सैर कर सकेंगे। पहले टॉय ट्रेन के लिए लोगों को लखनऊ चिड़ियाघर जाना पड़ता था, क्योंकि सिर्फ लखनऊ चिड़ियाघर में ही यह टॉय ट्रेन मौजूद थी। लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जनेश्वर मिश्र पार्क में अगले साल तक एक टॉय ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह टॉय ट्रेन जनेश्वर मिश्र पार्क के सभी जरूरी हिस्सों से गुजरेगी, ताकि जो लोग पूरा जनेश्वर मिश्र पार्क नहीं घूम पाते हैं, उन्हें ट्रेन के जरिए इस पार्क की खूबसूरती को देखने का मौका मिल सके।

3 से 4 स्टेशन होंगे

जनेश्वर मिश्र पार्क बहुत बड़ा है, इसे 376 से 378 एकड़ तक माना जाता है। यह एशिया का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। इसे पूरा घूमने में बहुत मुश्किल होती है, इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है कि जनेश्वर मिश्र पार्क में टॉय ट्रेन चलाई जाए। यह टॉय ट्रेन लोगों को जनेश्वर मिश्र पार्क के सभी मुख्य हिस्सों तक पहुंचाएगी, ताकि लोग करीब से वहां का दीदार कर सकें। ट्रेन के लिए लोगों को टिकट खरीदना होगा, लेकिन टिकट की कीमत अभी तक तय नहीं की गई है। यह टॉय ट्रेन लखनऊ चिड़ियाघर की टॉय ट्रेन से बहुत बड़ी होगी और इसमें एक बार में ज्यादा लोग बैठने की सुविधा होगी।

तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं

लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि टॉय ट्रेन चलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। यह ट्रेन अगले साल जनेश्वर मिश्र पार्क में दौड़ने लगेगी, जिससे लोग सैर सपाटे के साथ इसका आनंद उठा सकेंगे।

हमारा अपना नजरिया

टॉय ट्रेन की सैर का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में बड़े पैमाने पर एक पर्यटन गतिविधि है जो लखनऊ वासियों को खुदाई सुविधा प्रदान करेगी। यह सुविधा पार्क में गंभीरता लाएगी और उसे एक पर्यटन केंद्र के रूप में मजबूती प्रदान करेगी। इससे लखनऊ के पर्यटन सेक्टर में वृद्धि होगी और पर्यटकों को नए और रोमांचक स्थानों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

Share this article
Shareable URL
Prev Post

सिर्फ 2 हेल्दी चीजों से बनाएं छोटे बच्चों के लिए सुपर टेस्टी पैन केक, शौक से खाएंगे टिफिन

Next Post

यूं ही तबाही नहीं मचा रही टेस्ला की कारें, सुपरकार से भी जबर्दस्त हैं फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

नागौर में बड़ा सड़क हादसा, बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत

हाइलाइट्स नागौर के डीडवाना इलाके में हुआ हादसा हादसे में मारे गए सभी लोग कार में सवार थे हादसे की सूचना से पुलिस…

बंद होने के कगार पर राजस्थान के कई पेट्रोल पंप, हरियाणा से हो रही है तस्करी, जानिए कारण

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं. झुंझुनूं में राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर वैट दरों में कमी करने की…

राजस्थान: नदी में नहाने उतरे 7 दोस्त, तीन गहरे पानी में समा गए, 2 के शव मिले

हाइलाइट्स करौली के सपोटरा में हुआ हादसा हादसे के शिकार हुए युवकों में से दो एक ही गांव के हैं तीसरे युवक की तलाश…