अक्सर छुट्टियों पर या फिर दफ्तर के काम से आजकल लोगों का बाहर आना-जाना काफी बढ़ गया है. ऐसे में होटल और लॉज भी अच्छी संख्या में मौजूद होते हैं. इंसान अपने बजट के मुताबिक कभी सामान्य तो कभी बहुत अच्छे होटल में ठहरता है. हालांकि यहां ठहरने से पहले भी आपको अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तसल्ली कर लेनी चाहिए. चूंकि ज़माना डिजिटल है, ऐसे में खतरा हर तरफ मंडराता रहता है.
सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की ओर से लोगों को आगाह करने के लिए ऐसे तमाम टिप्स बताए जाते हैं, जो हमारी सिक्योरिटी के लिए ज़रूर होते हैं. NordVPN नाम की साइबर सिक्योरिटी फर्म की ओर से कुछ एक्सपर्ट्स ने ऐसे ही टिप शेयर किए हैं, जो होटल में ठहरने के दौरान हमें ध्यान में रखने चाहिए. अब खतरा सिर्फ जगह-जगह से झांकने वाले कैमरों का नहीं बल्कि आपके गैजेट्स पर मंडरा रहा है.
टीवी और सॉकेट से रहें बचकर
डेली स्टार के मुताबिक जो चीज़ें हमारे मोबाइल और लैपटॉप पर हैकर्स का हमला करा सकती हैं, वो होटल में मिलने वाले यूएसबी सॉकेट और स्मार्ट टीवी है. एक्सपर्ट एंड्रियानस वॉर्मेनहोवेन का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स होटल में बेहद आसानी से आपके फोन का डेटा उड़ा सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक पब्लिक इंटरनेट कनेक्शन इस मामले में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं. ऐसे में कभी भी होटल में रहें, तो रिसेप्शन से सही नाम और पासवर्ड लेकर ही वाईफाई कनेक्ट करें. सिस्टम में फायरवॉल इनेबल कर लें. ज्यादातर होटल में अब स्मार्ट टीवी होती है और इसमें लोकल वाईफाई कनेक्शन होता है. ये ऐप्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस गेस्ट को देते हैं. ऐसे में बिल्ट इन माइक्रोफोन और कैमरा के ज़रिये आपका पर्सनल क्रेडेंशियल चुराने का पूरा प्लान साइबर क्रिमिनल्स के पास होता है.