मुंबई. संजय दत्त लियो लुक : संजय दत्त ने ‘केजीएफ: चैप्टर २’ में विलेन का किरदार निभाकर क्रिटिक्स और फैंस को प्रभावित किया था. इसके बाद से उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में कई बार विलेन की भूमिका में दिखाई दिए हैं. संजय दत्त के जन्मदिन पर दो अलग-अलग फिल्मों से उनकी लुक जारी की गई है. इन दोनों फिल्मों में उनकी लुक बहुत डरावनी लग रही है. ऐसा लग रहा है कि संजय दत्त की नायकी अवतार के बाद उनकी विलेनी अदाकारी को भी लोगों ने खूबसूरती से स्वीकार किया है. थलापति विजय की प्रमुख भूमिका वाली ‘लियो’ से उनकी लुक और किरदार सामने आए हैं.
‘लियो’ लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित हो रही है. संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर लोकेश द्वारा इसका टीजर साझा करके सबको हैरान कर दिया है. टीजर में, हम संजय दत्त को उनके हिट फिल्मों के हार्ड हिटिंग और स्टाइलिश दाढ़ी-मूंछों में देख सकते हैं. मोबाइल हैंडस्ट, और सिगरेट से धुआं निकालते हुए संजय दत्त की भूमिका बहुत अच्छी लग रही है.
फिल्म में संजय दत्त का नाम एंटोनी दास है. संजय ने प्रोजेक्ट की शूटिंग कश्मीर में शुरू कर दी है. यह विजय की ६७वीं फिल्म ‘लियो’ है. फिल्म में विजय के अलावा प्रिया आनंद और गौतम मेनन भी हैं. मेकर्स ने यह भी बताया है कि तृषा कृष्णन भी विजय के साथ नजर आएंगी. यह जोड़ी १४ साल बाद फिर से साथ काम कर रही है. दोनों इससे पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं.
पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘डबल इंजमार्ट’ में विलेन बनेंगे संजय दत्त
वहीं, जन्मदिन के अवसर पर एक और दक्षिण फिल्म से उनकी लुक जारी की गई है. इस फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में हैं. पुरी जगन्नाथ की आगामी फिल्म ‘डबल इंजमार्ट’ से भी संजय का लुक सामने आया है. यह फिल्म २०१९ की ब्लॉकबस्टर रही ‘आईस्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है. इसमें राम पोथिनेनी प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि संजय का किरदार ‘बिग बुल’ के नाम से होगा.
पैन इंडिया फिल्म ‘केडी’ में भी विलेन बनेंगे संजय दत्त
संजय दत्त ने जन्मदिन के अवसर पर मेकर्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने घर से आकर फैंस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी संग थीं. संजय दत्त के पास एक कन्नड़ फिल्म- ‘केडी’ भी है, जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. इस फिल्म में प्रमुख किरदार में हैं हीरो ध्रुव सरजा.