मुंबई: ‘ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां, आ गए हम कहां, ऐ मेरे साजना…’. कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पिक्चराइज गाने को आप कितनी ही बार सुन लें मन नहीं भरेगा. फिल्म ‘रोजा’ के यूं तो सभी गाने बेहद कर्णप्रिय थे लेकिन यह गाना दिल को छूता है. इस गाने को सुनकर कई लोग मानते हैं कि इसे लता मंगेशकर ने गाया लेकिन ऐसा नहीं है. इस खूबसूरत गाने को साउथ की फेमस सिंगर ने आवाज दी है, जिन्हें ‘मैलोडी क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है. आइए, आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में इसी गाने और सिंगर के बारे में बात करते हैं.
फिल्म ‘रोजा’ तमिल भाषा में 15 अगस्त 1992 को रिलीज हुई थी. फिल्म को मणि रत्नम ने निर्देशित किया था और यह देशभक्ति पर आधारित एक्शन मूवी थी. फिल्म में अरविंद स्वामी और मधु ने लीड रोल प्ले किया था. बता दें कि इस फिल्म के जरिए म्यूजिक कम्पोजर के तौर पर एआर रहमान ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के सभी गाने बेहद हिट रहे थे. ‘ये हसीं वादियां’ गाना एसपी बाला सुब्रमण्यम और चित्रा ने गाया था. इस रोमांटिक गाने को आज भी सुना जाता है और इसके 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.
4 मिनट का गाना, 1 बिलियन व्यूज से बनाया रिकॉर्ड, धनुष-सई पल्लवी की पलटी किस्मत, फिर you tube से क्यों हटा?
देखें:
गाना यहाँ देखें
हिट हो गए थे मधु और अरविंद
फिल्म ‘रोजा’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म में मधु और अरविंद की जोड़ी को सभी पसंद किया था. ‘ये हसीं वादियां’ उस दौर का लव सॉन्ग बनकर उभरा था. ‘ये हसीं वादियां’ गाने वाली सिंगर केएस चित्रा का जन्म 27 जुलाई 1963 को हुआ था. वे 40 साल से संगीत की दुनिया में शामिल हैं और 18000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. 1979 में मलयालम सिनेमा से चित्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 60 साल की चित्रा को अब तक कई बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है.
.
Tags: मनोरंजन विशेष, गाना, दक्षिण अभिनेत्री, दक्षिण सिनेमा
.