आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

तितलियों मगरमच्छों से लेकर गिद्दों तक का गांधी सागर में बढ़ रहा है तांता

शादाब चौधरी/मंदसौर: गांधी सागर क्षेत्र के जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूरी पर चीते लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लेकिन इससे पहले कई प्रकार के जानवर गांधी सागर क्षेत्र में आसन्न हो रहे हैं, जिससे यह स्थान स्वर्ग साबित हो रहा है. प्राकृतिक संरक्षण अथॉरिटीज की ओर से संबंधित समस्या को नियंत्रित करने और संरक्षित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय प्राकृतिक जीवन की संरक्षण और सुरक्षा के लिए यातायात और नियंत्रण उपायों पर भी विचार किया जा रहा है.

गांधी सागर क्षेत्र में वातावरण के कारण विभिन्न प्रकार के जानवर आराम से निवास कर रहे हैं. सर्वे और आंकड़े इसे पुष्टि कर रहे हैं. यहां की प्राकृतिक संरचना, जलवायु, और वन्यजीवन जीवन के लिए उपयुक्तता के कारण इसका विशेष महत्व है. जैसे तितलियां, मगरमच्छ, और गिद्द जैसी प्रजातियां यहां निवास कर रही हैं जो वातावरण के अनुकूल हैं. यहां के नैसर्गिक संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि इन प्राकृतिक जीवन की प्रजातियों को संरक्षित रखा जा सके.

वन्य जीवों को मिल रहा है सुरक्षित घर 

गांधी सागर बांध के निर्माण के बाद मध्य प्रदेश शासन ने इस क्षेत्र को 28 फरवरी 1984 में 368 वर्ग किलोमीटर के वन्य अभ्यारण्य के रूप में घोषित किया था. यह अभ्यारण्य वन्य जीवों के लिए सुरक्षित स्थान बनाने का काम कर रहा है. गांधी सागर अभ्यारण्य में गिद्ध की चार प्रजातियां पाई जाती हैं और इसके साथ ही तीन प्रजातियां शीत ऋतु में इस अभ्यारण्य का उपयोग करने के लिए प्रवास करती हैं. मध्य प्रदेश के पन्ना के बाद, यहां की गिद्ध गणना में लगभग 700 गिद्ध होने के कारण, दूसरे स्थान पर था.

कॉलर आईडी से करते है ट्रैक 

गुजराती गिद्दों को गांधी सागर की आबोहवा खासी रास आई थी और कुछ समय पहले गुजरात से अधिकारियों के अनुसार ये गिद्द करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय करके गिर के जंगलों से गांधी सागर पहुंच गए थे. गिर के जंगलों में गिद्दों के पट्टे पर कॉलर आईडी लगाई गई थी जिससे वन विभाग उन्हें ट्रैक कर सके. गिद्दों की ब्रीडिंग दिखने पर वन विभाग को जानकारी मिली और इसके बाद उन गिद्दों को खोजने का काम शुरू किया गया जिससे पता चला कि ये गिद्द गांधी सागर में ही बस गए हैं.

246 प्रजाति के पक्षियों का भी है आशियाना 

बढ़ रही है जानवरों की संख्या 

कुछ समय पहले, तितली संरक्षण के लिए देश भर के तितली विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय तितली घोषित करने के लिए अभियान चलाया. इस अभियान में ऑनलाइन सर्वे के आधार पर देश में मिलने वाली प्रजातियों में से 7 तितलियों का चयन किया गया. तीन तितलियों को सबसे अधिक पसंद किया गया, जिनमें गांधी सागर में पाई जाने वाली कॉमन जेझेबल प्रजाति की तितली भी शामिल थी. इसके साथ ही, ऑरेंज ऑक्लीफ और कृष्ण पीकॉक टॉप तीन में शामिल थी.

गांधी सागर डैम जलीय प्रजाति के लिए भी अनुकूल है पिछले कुछ सालों में यहां मगरमच्छ की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. फिलहाल जलाशय में 5 हज़ार से भी ज्यादा मगरमच्छ मौजूद हैं.

Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news, Mandsaur news

Share this article
Shareable URL
Prev Post

Job Fair 2022: काशी विद्यापीठ में लगा रोजगार मेला,टॉप रैंकिंग की 55 कम्पनियां ले रहीं इंटरव्यू, जानिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्?

Next Post

किसान ने पत्ती बेचकर कमा डाले 1 करोड़, खरीद लिया घर-एसयूवी, घाटे के बाद बदली थी फसल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

प्रदेश के चार विश्वविद्यालयों में एंगेजिंग यंग माइंड्स प्रोग्राम से जुड़े युवा

हाइलाइट्स विश्वविद्यालयों को जी-20 सम्मेलन से जोड़ने के लिए यूजीसी करा रहा यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम इस पहल…

राजस्थान: 10वीं की छात्र से गैंगरेप, आहत पीड़िता ने किया सुसाइड का प्रयास

हाइलाइट्स डूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके में हुई वारदात छात्रा के अपहरण के बाद तीन युवकों ने किया गैंगरेप…