आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

बच्‍चों को चुप कराने के लिए आया ‘बेबी म्‍यूट मास्‍क’, देखकर पेरेंट्स सदमे में, बताया बकवास

बच्‍चा अगर रोने लगे तो उसे चुप कराना, सबके बस की बात नहीं. खासकर आज के दौर में, जब तमाम वर्किंग वुमेन को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है. ऑफ‍िस के काम के बीच बच्‍चा रो दे तो फ‍िर मुश्क‍िल हो ही जाती है. इस मौके का फायदा उठाने के लिए एक कंपनी ने ‘बेबी म्‍यूट मास्‍क’ उतारा है. दावा है कि इसे लगाते ही बच्‍चा शांत हो जाएगा. या फ‍िर रोएगा तो आपको परेशानी नहीं होगी. लेकिन पेरेंट्स इसे देखकर सदमे में हैं. सोशल मीडिया में इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है. यह कितना सही है, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

डेली मेल के मुताबिक, उत्‍पाद पेश करने वाली वेबसाइट ने इसे गेम चेंजर बताया. उसका दावा है कि अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हों, फ‍िल्‍में देख रहे हों या फ‍िर कार की सवारी कर रहे हों, यह आपके बच्‍चे को शांत रखेगा और आराम देगा. मास्‍क को आपके बच्‍चे के मुंह और नाक को धीरे से ढकने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे लगाने के बाद बच्‍चे के रोने की आवाज 87 फीसदी तक कम हो जाएगी. हालांकि, लोगों के मुताबिक- यह वैसा नहीं दिखता जैसा कि बताया गया है.

सोशल मीडिया पर हंगामा
इसकी तस्‍वीरें शेयर होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. कनाडाई कॉमेडियन ब्रैड गोसे ने एक नकली मास्‍क पहने बच्‍चे की तस्‍वीर शेयर कर इसका मजाक उड़ाया. ब्रैड ने इंस्टाग्राम पर ‘इनोवेशन एट इट्स बेस्ट’ कैप्शन के साथ एक तस्वीर साझा की थी. कई लोगों ने इस प्रोडक्‍ट को बच्‍चों पर अत्‍याचार करार दिया और इसकी वैधता पर ही सवाल उठा दिए. एक ने कमेंट में लिखा,मुझे यकीन है कि इसका मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक विकास पर प्रभाव पड़ेगा. दूसरे ने लिखा, यह कानूनी नहीं हो सकता.

कई लोगों ने कहा-उत्पाद नकली
पोस्ट को Reddit पर भी शेयर किया गया और कई लोगों ने कहा, यह उत्पाद नकली है. एक ने कमेंट किया, मैंने उनकी वेबसाइट देखी. उनके पास पर्याप्त मात्रा में जानकारी नहीं है. लेकिन, जब आप ऑर्डर करने का प्रयास करते हैं, तो बता देते हैं कि स्‍टॉक में नहीं है. यह सब बहुत नकली लग रहा है. दूसरे ने कहा, इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. यह बच्‍चों के लिए खतरनाक है. तीन दिन बाद ब्रैड ने एक और पोस्ट में कबूल किया कि उसने पूरी बात बताई थी. उन्होंने लिखा, #BabyMute हावी हो रहा है.

Tags: अजीबोगरीब समाचार, वायरल समाचार

Share this article
Shareable URL
Prev Post

किसान ने पत्ती बेचकर कमा डाले 1 करोड़, खरीद लिया घर-एसयूवी, घाटे के बाद बदली थी फसल

Next Post

मेंटल हेल्‍थ के लिए बहुत जरूरी है वेकेशन ट्रिप, 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

कुछ ही देर में PM मोदी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट 

निशा राठौड, उदयपुर. प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को उदयपुर से जयपुर के मध्य संचालित होने वाली स्वदेशी…

राजस्थान: 10वीं की छात्र से गैंगरेप, आहत पीड़िता ने किया सुसाइड का प्रयास

हाइलाइट्स डूंगरपुर के दोवड़ा थाना इलाके में हुई वारदात छात्रा के अपहरण के बाद तीन युवकों ने किया गैंगरेप…