हाइलाइट्स
ट्रैवलिंग से आपको स्ट्रेस कम करने में काफी मदद मिलती है.
इससे आपको मेंटली शांत रहने में भी आसानी हो सकती है.
Travelling And Mental Health: अगर आप रोज एक ही काम करते करते मानसिक रूप से थकान महसूस करने लगे हैं तो आपको ब्रेक की जरूरत है. लेकिन कई लोगों की समस्या होती है कि ब्रेक लेने के बाद भी वे खुद में तरोताजा महसूस नहीं करते. खुद को रीफ्रेश करने का सबसे आसान तरीका है कि आप वेकेशनल ट्रैवल की मदद लें. जी हां, मनोवैज्ञानिकों का भी यह मानना है कि ट्रैवलिंग आपके मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. वेबएमडी के मुताबिक, अगर आप काम में तनाव महसूस कर रहे हैं तो कहीं घूमने जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ट्रैवलिंग आपके स्ट्रेस को दूर करने और मानसिक शांति के लिए काफी फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं कि मानसिक सेहत के लिए ट्रैवलिंग क्यों जरूरी है.
स्ट्रेस होता है कम – जब आप कहीं घूमने जाते हैं तो आपके शरीर में कॉर्टिसोल लेवल कम होता है जो स्ट्रेस को तेजी से कम करने का काम करता है. जब स्ट्रेस लेवल कम होता है तो आप अपने काम पर बेहतर तरीके से फोकस कर पाते हैं. इसलिए वीकेंड पर आप ट्रैवल जरूर प्लान करें.
दिमाग को करता है शांत – जब आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं या दूर कहीं पहाड़, नदी आदि के किनारे बैठते हैं, ताजा हवा का सेवन करते हैं तो आपका मन शांत होता है. इस तरह आप खुद की परेशानियों को बेहतर तरीके से डील कर पाते हैं और सकारात्मक तरीके से समस्याओं का उपाय निकाल पाते हैं.
सोच में सकारात्मकता – जब आप वेकेशन पर ट्रैवल करते हैं तो यह आपकी सोच में भी काफी बदलाव लाता है. आप सकारात्मक रूप से सोच पाते हैं और काम पर पॉजिटिविटी के साथ लौटते हैं.
बढ़ती है मेंटल पावर – अगर आप क्रोनिंक स्ट्रेस में हैं तो यह आपकी याददाश्त और गोल सेटिंग एबिलिटीज को प्रभावित करने लगता है. इसलिए अगर आप प्रोडक्टिव बनना चाहते हैं और काम में आगे बढ़ना चाहते हैं तो वेकेशन में ट्रैवल प्लान करें.