टोरंटा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी अलग हो रहे हैं और उन्होंने इसे लिए एक कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को बयान जारी कर इस दंपति की 18 साल की शादी के खत्म होने की जानकारी दी. 51 वर्षीय ट्रूडो और 48 वर्षीय सोफी की शादी मई 2005 के अंत में हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं.
जस्टिन ट्रूडो और सोफी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयानों में कहा कि उन्होंने ‘कई सार्थक और मुश्किल बातचीत’ के बाद यह फैसला लिया. उन दोनों ने कहा, ‘हम एक-दूसरे के प्रति और हमने जो कुछ भी बनाया है और जो बनाना जारी रखेंगे, उसके लिए गहरा प्यार और सम्मान वाला एक करीबी परिवार बने हुए हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘अपने बच्चों की भलाई के लिए हम आपसे मांग करते हैं कि हमारी और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.’
पीएम ऑफिस ने भी जारी किया बयान
वहीं पीएम ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, ‘उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि अलग होने के उनके फैसले के संबंध में सभी कानूनी और नैतिक कदम उठाए गए हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.’
इस बयान में कहा गया, ‘वे एक करीबी परिवार बने हुए हैं और सोफी तथा प्रधानमंत्री अपने बच्चों को सुरक्षित, प्रेमपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में पालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं अगले सप्ताह से परिवार छुट्टियों पर एक साथ रहेगा.’
पद पर रहते हुए शादी तोड़ने वाले दूसरे पीएम बने जस्टिन ट्रूडो
कनाडा में पद पर रहते हुए पत्नी से अलग होने की घोषणा करने वाले ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले उनके पिता पियरे ट्रूडो वर्ष 1979 में पत्नी मार्गरेट से अलग हो गए थे और वर्ष 1984 में दोनों का तलाक हो गया था.
जस्टिन ट्रूडो ने वर्ष 2015 में पहली बार प्रधानमंत्री चुनाव जीतकर लिबरल आइकन अपने पिता की स्टार पावर को प्रदर्शित किया था. आठ साल तक सत्ता में रहने के बाद स्कैंडल्स, वोटरों की ऊब और आर्थिक मुश्किलों ने उनकी लोकप्रियता पर भी असर डाला है.
.
Tags: Canada News, World news
FIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 22:36 IST
परिवर्तनीयता में एक नजर
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी की शादी में टूट होने की खबरें आई हैं। अपने इंस्टाग्राम पोस्टों में वे बता रहे हैं कि यह फैसला बातचीत के बाद लिया गया है। दोनों ने कहा है कि वे एक-दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार रखते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बच्चों की भलाई और अपनी और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की अपील की है। ट्रूडो दूसरे प्रधानमंत्री बने हैं जो इस पद पर रहते हुए पत्नी से अलग हो रहे हैं। यह सुर्खियां उनकी लोकप्रियता पर भी असर डालेंगी।