बड़ी बातें
बिजली चोरी करना कानूनी अपराध है.
अगर आपके आसपास कोई चोरी करता है तो इसकी सूचना दें.
बिजली चोरी करने पर जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है.
नई दिल्ली. बिजली चोरी के लिए लोग नई-नई तिकड़म लगा रहे हैं. हाल ही में मेरठ के गांव चिरोड़ी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसे देखकर बिजली विभाग के कर्मचारियों का माथा ठनक गया. ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आरोपियों के ऊपर तगड़ा जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें शहरों से ज्यादा गांव में बिजली की चोरी होती है, क्योंकि ये शहरों से दूर-दराज होते हैं. ऐसे में इन गांव में समय-समय पर बिजलीकर्मी नहीं पहुंच पाते, जिस वजह से ग्रामीण धड़ल्ले से बिजली की चोरी करते हैं. आइए जानते हैं मेरठ के गांव चिरोड़ी में किस जुगाड़ से बिजली की चोरी की.
बिजली चोरी के लिए भिडाई ये तिकड़म
मेरठ के गांव चिरोड़ी में शनिवार को विजिलेंस की टीम ने छापा मारा, यहां टीम को 6 घर में मिले, जिनके आसपास कोई बिजली का पोल या ट्रांसफार्मर नहीं था.
यह भी पढ़ें : कम बिजली खर्च में पाएं AC से भरपूर कूलिंग, ये हैं धासू टिप्स, भीषण गर्मी और बारिश में मिलेगी सुकून की नींद
लेकिन इन घरों में बिजली जल रही थी. ऐसे में जब विजिलेंस टीम ने जांच की तो उन्हें पता चला की ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर से अपने घर तक एक किलोमीटर लंबी अंडग्राउड लाइन बिछा रखी है और इस लाइन से 10 किलोवाट की खपत की जा रही है.
विजिलेंस टीम ने लगाया जुर्माना
बिजली चोरी के आरोप में विजिलेंस की टीम ने गांव के 6 लोगों पर तगड़ा जुर्माना लगाया, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से किसी ने बिजली की चोरी की तो उन्हें जुर्माने के साथ जेल की सजा भी काटनी पड़ेगी. आपको बता दें देश इस समय बिजली रिकॉर्ड महंगी है, इस वजह से बहुत से लोग बिजली की चोरी करते हैं.
यह भी पढ़ें : टिमटिमाती रोशनी में वाहन चलाने में होती है दिक्कत! तो लगवाएं सूरज जैसी रोशनी देने वाली ये LED
बिजली चोरी है कानूनी अपराध
आपको बता दें बिजली की चोरी करना कानूनी अपराध है, अगर कोई व्यक्ति बिजली की चोरी करता है, तो उसके ऊपर जुर्माना तो लगाया जाता है, साथ में उसे जेल की सजा भी हो सकती है. वहीं बिजली चोरी की वजह से ही शहर और गांव में अनिश्चित कटौती होती है. ऐसे में अगर आपके आसपास कोई बिजली की चोरी करता है, तो आपको इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग को देनी चाहिए.
टैग: बिजली, बिजली का बिल, बिजली के दाम, बिजली समस्या, टेक न्यूज़, टेक न्यूज़ हिंदी, टेक न्यूज़ इन हिंदी