हाइलाइट्स
अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए
भारत की अप्रत्याशित हार पर बोले अर्शदीप सिंह
तारोबा. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने विंडीज के खिलाफ पहला टी20 गंवाने के बाद कहा है कि हारने के बाद ऐसी बातें होती रहती हैं. मेजबान वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 4 रन से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टी20 में भारतीय टीम की अप्रत्याशित हार के बाद टीम में निचले क्रम के बैटर्स की भरमार को लेकर जताई जा रही चिंता को खारिज करते हुए अर्शदीप सिंह ने यह बात कही.
पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाजों की सूची छठे नंबर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) के बाद ही खत्म हो गई. भारत को पहले मैच में 4 रन से पराजय का सामना करना पड़ा. टीम के बल्लेबाजी क्रम के बारे में सवालों पर अर्शदीप ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
तिलक के छक्कों की गूंज साउथ अफ्रीका तक पहुंची… प्रोटियाज बैटर के खड़े हुए रोंगटे, वीडियो मैसेज में सुनाई आपबीती।
विराट कोहली की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन कोच से मिलाया हाथ, इन 2 दिग्गजों की कर दी छुट्टी, IPL खिताब पक्का!
‘टीम इस हार की समीक्षा करेगी’
उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद इस तरह की बातें होती है. हमने जो प्लेइंग इलेवन उतारी, हमें यकीन था कि हम मैच जीतेंगे. हम हमेशा अपनी अंतिम एकादश के साथ होते हैं, चाहे इसमें छह गेंदबाज हों या नौ. इससे फर्क नहीं पड़ता.’वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में चार वाइड गेंद डालने वाले अर्शदीप ने कहा कि टीम इस हार की समीक्षा करेगी. एक बल्लेबाज को आखिर तक टिकना चाहिए था क्योंकि आखिरी दो ओवर में 30 गज के भीतर पांच फील्डर थे.’
तिलक ने भारत की ओर सबसे ज्यादा 39 रन बनाए
वेस्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19/2), ओबेद मैकॉय (28/2) और रोमारियो शेपर्ड (33/2) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. भारत की ओर से डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. अर्शदीप ने आगे कहा, ‘हम हार की समीक्षा करेंगे. यह देखेंगे कि कहां चूक हुई और उसमें क्या सुधार हो सकता है.’भारत और विंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा.
.