आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

किफायत दाम में Redmi 12 5G आज करेगा धुआंधार एंट्री, लाइन में है नई स्मार्टवॉच और स्मार्ट TV भी

हाइलाइट्स

Redmi 12 के साथ Watch 3 Active और Redmi TV X सीरीज़ भी पेश होंगे.
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट MIUI 14 पर काम कर सकता है.
Redmi 12 4G के दो वेरिएंट होंगे, एक 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा.

Redmi 12 5G की भारत में कीमत: शाओमी का सब-ब्रांड Redmi आज (1 अगस्त) भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपने इवेंट में रेडमी वाच 3 एक्टिव और शियोमी टीवी X सीरीज़ को भी लॉन्च करेगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनलों पर भी उपलब्ध होगी.

कंपनी लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Redmi 12 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा. पावर के लिए रेडमी के नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट जैसे फीचक दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कितने दिनों के बाद डालना चाहिए Inverter बैटरी में पानी? कंपनी बार-बार बताती है पर ध्यान नहीं देते लोग

Xiaomi के मुताबिक रेडमी 12 5G में रेडमी लाइनअप में सबसे बड़ा डिस्प्ले है, और स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की बात कही गई है.

Redmi 12 5G में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट MIUI 14 पर काम कर सकता है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन पेस्टल ब्लू, मूनशाइन सिल्वर और एक क्लासिक ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है.

किफायत में हो सकती है कीमत
कुछ दिन पहले फोन की कीमत को लेकर भी एक लीक रिपोर्ट सामने आई थी. लीक्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Redmi 12 4G के दो वेरिएंट होंगे. इसका एक मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. टिप्सटर के मुताबिक 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- उमस से छुटकारा पाने के लिए ON कर दें AC का ये एक फंक्शन, कंपनी बताती है लेकिन ध्यान नहीं देते लोग

Redmi 12 5G की बात करें तो यह दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है. यह 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट और दूसरा 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट के साथ आएगा. इसके 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये होने की उम्मीद है.

Tags: मोबाइल फोन, Redmi, टेक न्यूज़ हिंदी, शाओमी, शाओमी Redmi

टाइम्स ऑफ़ हिंदी की ख़ास राय:

शाओमी ने आज भारत में रेडमी 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन अपने दाम में किफायती होने के साथ ही, दरासल खास तो दरासल इसमें बड़ा डिस्प्ले और उनिक फीचर्स की वजह से यह धूमधाम से एंट्री करेगा। इसके साथ ही, शाओमी लॉन्च इवेंट में रेडमी वॉच 3 एक्टिव और शियोमी टीवी X सीरीज़ भी पेश करेगी। इसे यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा ताकि उपयोगकर्ता इसे ऑनलाइन देख सकें।

Share this article
Shareable URL
Prev Post

International Beer Day 2023: क्या बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है बाहर? जानें 7 ऐसे ही मिथ्स-फैक्ट्स

Next Post

वॉशिंग मशीन में ड्राई मोड के अलावा होते 2 और मोड, कपड़े धुलने में बड़ा योगदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

नागपुरी कूलर के सामने AC हो जाएगा फेल, हर साल नहीं पड़ेगी पेंट करने की जरूरत

हाइलाइट्स नागपुरी कूलर लकड़ी की बॉडी में होता है बेस्ट. हर साल पेंट करने की नहीं होती जरूरत. 15000 रुपये में आ…