आकांक्षा दीक्षित /दिल्ली : एमबीए चायवाला और बीटेक चायवाला के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन हाल ही में एक बीटेक पानीपुरी वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसका कारण पानी पुरी बेचने और स्टॉल का अनोखा अंदाज है. खास बात यह है कि यह बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं और बहुत कम समय में दिल्ली के भीतर 10 से अधिक स्टाल हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर हर महीने एक लाख की कमाई भी होती है.
कैसे हुई ‘बीटेक पानीपुरी वाली’ की शुरुआत
बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय ने बीटेक कर रही हैं. तापसी की उम्र महज 21 साल है और वह पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्टॉल लगाती हैं. सड़क से गुजरने वाले कई लोगो को बीटेक पानी पूरी वाली का ये नाम बहुत आकर्षित लगता है. जिसे देखकर लोग वहां ठहर जाते हैं और पानी पूरी का लुफ्त उठाते हैं.
पानीपुरी का स्टॉल है खास
आपको बता दें कि तापसी उपाध्याय ने पानीपुरी के ठेले को अलग स्टाइल में डिजाइन कराया है. इसमें उन्होंने गोलगप्पों के साथ पानी को रखने की भी जगह बनाई है और वह अपना स्टॉल बुलेट चलाकर लाती हैं. जब सड़क पर तापसी उपाध्याय द्वारा स्टॉल को बुलेट से खींचता हुआ कोई देखता है तो वह हैरान हो ही जाता है. जिसमें पानी पुरी स्टॉल जंजीर से बंधा हुआ होता हैं.
जाने इनके स्टॉल की टाइम और लोकेशन
इंकी स्टॉल की टाइम की बात करें तो यह स्टॉल दिन में 3 बजे से लेकर रात 10:30 तक खुली रहती है. वहीं इसकी लोकेशन की बात करें तो यह तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के पास इनकी स्टॉल लगती है और नीचे दी गई लोकेशन के ज़रिए भी आप यहां तक पहुंच सकते हैं.
.
टाइम्स ऑफ़ हिंदी: मनुष्य की सोच और कार्य क्षमता का असीम परिचय कराने के लिए यह उदाहरण बेहद प्रेरणादायक है। बीटेक पढ़े और अपनी पसंद के कारोबार में अपना नाम कमा रही तापसी उपाध्याय को हम सलाम करते हैं। वह जीने का सबक देती हैं कि आपकी क्षमताओं की कोई सीमा नहीं होती है और आप जितने मेहनत से काम करेंगे, उतने ही रुकावटों को पार करने का सामर्थ्य प्राप्त करेंगे।