आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

वॉशिंग मशीन में ड्राई मोड के अलावा होते 2 और मोड, कपड़े धुलने में बड़ा योगदान

हाइलाइट्स

वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए दो मोड दिए हैं.
स्ट्रंग मोड में ज्यादा गंदे कपड़ों की होती है धुलाई.
नॉर्मल मोड में हल्के और कम गंदे कपड़ों की होती है धुलाई.

नई दिल्ली. वॉशिंग मशीन के ड्रॉई मोड के बारे में आपने सुना होगा, ये मोड कपड़े धुलने के बाद उन्हें सुखाने के काम आता है, लेकिन आपको शायद ही पता हो कि वॉशिंग मशीन में ड्रॉई मोड के अलावा भी दो मोड होते हैं, जो कपड़ों की साफ धुलाई के बहुत काम आते हैं. अगर आपको इनके बारे में पता नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम इन दोनों मोड्स के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं.

आपको बता दें वॉशिंग मशीन दो तरीके की आती है, जिसमें एक मैनुअल होती है और दूसरी ऑटोमेटिक होती है. इन दोनों ही मशीन में आपको ये दोनों मोड मिलते हैं, जो कपड़ों को नीट एंड क्लीन साफ करने में मददगार होते हैं.

वॉशिंग मशीन में स्ट्रंग मोड
सभी वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए दो मोड दिए गए होते हैं, जिसमें एक मोड होता है स्ट्रंग मोड. इस मोड में आप भारी कपड़े और ज्यादा गंदे कपड़ों को धुल सकते हैं. आपको बता दें स्ट्रांग मोड में वॉशिंग मशीन ज्यादा पावर कंज्यूम करती है और तेजी से चलती है, जिससे आपके गंदे और भारी कपड़े आसानी से साफ हो जाते हैं.

वॉशिंग मशीन का नॉर्मल मोड
वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए नॉर्मल मोड भी दिया जाता है, ये मोड कम बिजली की खपत करता है और इसमें वॉशिंग मशीन काफी धीमी चलती है. अगर आप नॉर्मल मोड में कपड़े धुल रहे हैं, तो इसमें कम गंदे कपडे ही साफ किए जा सकते हैं. ज्यादा गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आपको स्ट्रांग मोड का ही इस्तेमाल कारना पड़ेगा.

वॉशिंग मशीन का ड्राई मोड
बारिश के मौसम में सबसे ज़्यादा टेंशन रहती है कि कपड़े धो तो लिए लेकिन इन्हें सुखाया कैसे जाए. नमी वाले इस मौसम में कपड़े जल्दी से नहीं सूख पाते हैं. वाशिंग मशीन में कपड़े धो लेना आसान है. वाशिंग मशीन में मिलने वाले स्पिन ऑप्शन से कपड़े का पानी तो निकल जाता है, लेकिन इसमें पूरी तरह से नमी मौजूद रहती है. ऐसे में अगर आपको कपड़ों को ड्राय करने की टेंशन रहती है तो आपके लिए बाज़ार में कुछ खास वाशिंग मशीन भी आती हैं, जिनमें ड्रायर लगा हुआ होता है. ड्रायर कपड़ों को बिलकुल वैसे ही सुखा देता है, जैसे कि धूप में सुखाए गए हों. इसलिए बरसात के मौसम में ड्रॉयर वाली वाशिंग मशीन सबसे बेस्ट हो सकती हैं.

Share this article
Shareable URL
Prev Post

किफायत दाम में Redmi 12 5G आज करेगा धुआंधार एंट्री, लाइन में है नई स्मार्टवॉच और स्मार्ट TV भी

Next Post

राम भक्तों के लिए IRCTC का तोहफा, 13 हजार में करें इन तीर्थ स्थलों की यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

अब WhatsApp पर मिलेंगी कटरीना और सनी लियोनी जैसी हसीनाएं, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से 2 कदम आगे निकलेगा ये ऐप!

नई दिल्ली. जून में, इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर ब्रॉडकास्ट चैनल्स लॉन्च किया गया था, जिसे मेटा के…

Vivo के पॉपुलर 5G फोन को अब तक की ‘सबसे बेस्ट डील’ पर लाएं घर, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन आज यानी कि 9 सितंबर है. सेल में से ग्राह एकसे बढ़…

WhatsApp पर अब गलती से भी गलत टाइप करने की गुंजाइश खत्म! सबको था इस फीचर का इंतज़ार

व्हाट्सऐप अपडेट: व्हाट्सऐप पर जल्द एक नया फीचर आ रहा है जो यूज़र्स को फोटो, वीडियो, GIF और दस्तावेज के कैप्शन को…

सीलिंग फैन की पंखुड़ी 5 रुपये में होगी साफ, नहीं होगा इससे ₹1 भी ज्यादा खर्च

हाइलाइट्स अगर आपके सीलिंग फैन की पंखुड़ी गंदी हो गई हैं. नॉर्मल पानी में कपड़ा भिगो कर इसे साफ कर सकते हैं. आप…