हाइलाइट्स
वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए दो मोड दिए हैं.
स्ट्रंग मोड में ज्यादा गंदे कपड़ों की होती है धुलाई.
नॉर्मल मोड में हल्के और कम गंदे कपड़ों की होती है धुलाई.
नई दिल्ली. वॉशिंग मशीन के ड्रॉई मोड के बारे में आपने सुना होगा, ये मोड कपड़े धुलने के बाद उन्हें सुखाने के काम आता है, लेकिन आपको शायद ही पता हो कि वॉशिंग मशीन में ड्रॉई मोड के अलावा भी दो मोड होते हैं, जो कपड़ों की साफ धुलाई के बहुत काम आते हैं. अगर आपको इनके बारे में पता नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम इन दोनों मोड्स के बारे में आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें वॉशिंग मशीन दो तरीके की आती है, जिसमें एक मैनुअल होती है और दूसरी ऑटोमेटिक होती है. इन दोनों ही मशीन में आपको ये दोनों मोड मिलते हैं, जो कपड़ों को नीट एंड क्लीन साफ करने में मददगार होते हैं.
वॉशिंग मशीन में स्ट्रंग मोड
सभी वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए दो मोड दिए गए होते हैं, जिसमें एक मोड होता है स्ट्रंग मोड. इस मोड में आप भारी कपड़े और ज्यादा गंदे कपड़ों को धुल सकते हैं. आपको बता दें स्ट्रांग मोड में वॉशिंग मशीन ज्यादा पावर कंज्यूम करती है और तेजी से चलती है, जिससे आपके गंदे और भारी कपड़े आसानी से साफ हो जाते हैं.
वॉशिंग मशीन का नॉर्मल मोड
वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धुलने के लिए नॉर्मल मोड भी दिया जाता है, ये मोड कम बिजली की खपत करता है और इसमें वॉशिंग मशीन काफी धीमी चलती है. अगर आप नॉर्मल मोड में कपड़े धुल रहे हैं, तो इसमें कम गंदे कपडे ही साफ किए जा सकते हैं. ज्यादा गंदे कपड़ों को साफ करने के लिए आपको स्ट्रांग मोड का ही इस्तेमाल कारना पड़ेगा.
वॉशिंग मशीन का ड्राई मोड
बारिश के मौसम में सबसे ज़्यादा टेंशन रहती है कि कपड़े धो तो लिए लेकिन इन्हें सुखाया कैसे जाए. नमी वाले इस मौसम में कपड़े जल्दी से नहीं सूख पाते हैं. वाशिंग मशीन में कपड़े धो लेना आसान है. वाशिंग मशीन में मिलने वाले स्पिन ऑप्शन से कपड़े का पानी तो निकल जाता है, लेकिन इसमें पूरी तरह से नमी मौजूद रहती है. ऐसे में अगर आपको कपड़ों को ड्राय करने की टेंशन रहती है तो आपके लिए बाज़ार में कुछ खास वाशिंग मशीन भी आती हैं, जिनमें ड्रायर लगा हुआ होता है. ड्रायर कपड़ों को बिलकुल वैसे ही सुखा देता है, जैसे कि धूप में सुखाए गए हों. इसलिए बरसात के मौसम में ड्रॉयर वाली वाशिंग मशीन सबसे बेस्ट हो सकती हैं.
.
पहली प्रकाशित : अगस्त 04, 2023, 12:06 बजे