हाइलाइट्स
बारिश में ज्यादा होती है बिजली की कटौती.
लाइन में फाल्ट ठीक करने के लिए लिया जाता है शटडाउन.
ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस के लिए भी लेते हैं शटडाउन
नई दिल्ली. बारिश के मौसम में अक्सर बिजली की कटौती होती है, जिसको लेकर लोगों के मन में कई शंका रहती है. कई लोग समझते हैं कि बिजली घर से जानबूझकर बिजली की कटौती की जा रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो गलत सोच रहे हैं.
आपको बता दें बिजली घर से तभी बिजली की कटौती की जाती है, जब कोई इमरजेंसी हो या फिर शटडाउन लिया जाए. कई बार बिजली की कटौती लोड ज्यादा होने पर भी की जाती है. यहां हम आपको इन्हीं सब कटौती के साथ बारिश के समय में होने वाली बिजली की कटौती के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में….
यह भी पढ़ें : सीलिंग फैन की पंखुड़ी पर गंदगी जमने से क्या होता है, कभी जानने की कोशिश की आपने?
बारिश में क्यों होती है बिजली की कटौती
बारिश के मौसम में निचले हिस्सों में पानी भर जाता है, जिसके चलते बिजली विभाग इन क्षेत्रों में करंट ना फैले इस वजह से बिजली की कटौती करते हैं. कई बार बारिश की वजह से बिजली की लाइन में भी फाल्ट हो जाता है, जिसके चलते ऑटोमेटिक बिजली कट हो जाती है.
यह भी पढ़ें : वाशिंग मशीन के ये पार्ट्स कभी न छेड़े आप, अगर कर दी गलती तो नुकसान के साथ चोट लगना तय
लाइन ठीक करने के लिए लेते हैं शटडाउन
कई बार बिजली लाइन की मरम्मत और ट्रांसफार्मर में आई खराबी को ठीक करने के लिए भी बिजली घर से शटडाउन लिया जाता है. ये शटडाउन कई बार 24 घंटे का भी हो जाता है. ऐसे में बहुत से लोगों को लगता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी जानबूझकर बिजली की कटौती कर रहे हैं.
मेंटेनेंस के लिए भी होती है कटौती
बिजली विभाग साल में शहर के अलग-अलग हिस्सों में मेंटेनेंस के लिए बिजली की कटौती करता हैं. इस मेंटेनेंस में लाइन बदली जाती है और जो स्ट्रीट लाइट खराब होती हैं, उन्हें ठीक किया जाता है. ऐसे में अगर आप सोचते हैं कि बिजली विभाग जानबूझकर बिजली की कटौती कर रहा है, तो आप गलत सोचते हैं.
Tags: बिजली, बिजली बिल, टेक न्यूज, टेक न्यूज हिंदी, टेक न्यूज़ हिंदी, टेक न्यूज़ हिंदी
टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर अपनी दृष्टि: बारिश के मौसम में बिजली की कटौती एक सामान्य बात है। इसके पीछे विभिन्न कारण हो सकते हैं, जैसे लाइन में फाल्ट ठीक करना और ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए शटडाउन लेना। इस आलेख में हमने बारिश की वजह से होने वाली बिजली कटौती के बारे में विस्तार से चर्चा की है।