मुंबईः कभी अलविदा ना कहना, असतित्व, सिलसिला और लाइफ इन ए मेट्रो से लेकर मर्डर तक, बॉलीवुड में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर कई फिल्में बनी हैं, जिन्होंने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं. 1999 में भी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर, सुष्मिता सेन जैसे कलाकार लीड रोल में थे. इसके अलावा अनिल कपूर और तब्बू भी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा थे. ये फिल्म है ‘बीवी नंबर 1’, जिसके रिलीज होते ही दर्शक सिनेमाघरों के बाहर टिकट खिड़की में लाइन लगाकर खड़े हो गए थे.
1999 मे रिलीज हुई ‘बीवी नंबर 1’ डेविड धवन के निर्देशन में बनी थी. फिल्म में करिश्मा कपूर एक आदर्श गृहणी पूजा मेहरा के रोल में थीं और सलमान खान उनके पति प्रेम के किरदार में थे. वहीं सुष्मिता सेन रूपाली नाम की मॉडल के रोल में थीं, जो बाद में ‘वो’ यानी सलमान खान की गर्लफ्रेंड बनती है और इसी के चलते सलमान अपनी बीवी-बच्चों और परिवार से दूर होने लगते हैं.
रूपाली के चलते पूजा का बसा-बसाया घर बर्बाद होने लगता है और वह पति को सबक सिखाने की ठानती है. पति के घर से जाते ही वह अपने बच्चों और सास को भी रूपाली के पास भेज देती है, इसके बाद रूपाली के साथ जो कुछ भी घटता है वह प्रेम से अलग होने का मन बना लेती है. फिल्म में बेहद एंटरटेनिंग अंदाज में पूरी कहानी बयां की गई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया. फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था.
(फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
फिल्म के डायरेक्टर नंबर सीरीज वाली कई फिल्में लाए और ज्यादातर फिल्मों में गोविंदा नजर आए. इस फिल्म के लिए भी पहली पसंद गोविंदा ही थे, लेकिन गोविंदा के बीच डेट्स का संकट था, ऐसे में फिल्म में सलमान खान की एंट्री हुई और शायद आज भी डेविड धवन को इस बात की खुशी होगी. क्योंकि, कुछ 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. सलमान खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी वाली बीवी नंबर वन ने बॉक्स ऑफिस पर 49.85 करोड़ का कलेक्शन किया था.
.
Tags: Bollywood, Karisma kapoor, Salman khan, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 15:03 IST