आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

Samsung के तीन नए टैबलेट हुए लॉन्च, 5G सपोर्ट के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, खुश कर देगी कीमत!

हाइलाइट्स

सैमसंग ने लॉन्च किए तीन नए टैबलेट
Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से हैं लैस
दिया गया है 14.6-इंच तक AMOLED डिस्प्ले

नई दिल्ली. Samsung ने अपने तीन नए टैबलेट Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ और Galaxy Tab S9 Ultra को लॉन्च कर दिया है. इन टैबलेट्स गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. नई सीरीज को Galaxy Tab S8 टैबलेट्स के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. नए लाइनअप में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड हैं.

Samsung Galaxy Tab S9 की शुरुआती कीमत $799(लगभग 65,000 रुपये), Samsung Galaxy Tab S9+ की शुरुआती कीमत $999 (लगभग 82,000 रुपये) और Samsung Galaxy Tab S9 Ultra की शुरुआती कीमत $1,999 (लगभग 1,63,000 रुपये) रखी गई है. इन तीनों को बेज और ग्रेफाइट शेड्स में उतारा गया है. इनकी बिक्री 11 अगस्त से शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: ये है Samsung का नया Flip फोन, शानदार कवर डिस्प्ले के साथ है जबरदस्त बैटरी, मिलेंगे ढेरों कलर ऑप्शन भी

Samsung Galaxy Tab S9 के स्पेसिफिकेशन्स

ये टैबलेट एंड्रॉयड 13, 11-इंच डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 13MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5G, 4G LTE, Wi-Fi डायरेक्ट सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, S Pen, IP68 रेटिंग, क्वॉड स्टीरियो स्पीकर्स और 8,400mAh की बैटरी के साथ आएगा.

Samsung Galaxy Tab S9+ के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें ग्राहकों को 12.4-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 13MP + 8MP रियर कैमरा, 12MP + 12MP फ्रंट कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 10,090mAh की बैटरी मिलेगी.

Samsung Galaxy Tab S9 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

ये टैबलेट एंड्रॉयड 13, 14.6-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, कस्मट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 13MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप, 12MP + 12MP फ्रंट कैमरा, 1TB तक स्टोरेज, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 रेटिंग और 11,200mAh की बैटरी के साथ मिलेगा.

टाइम्स ऑफ़ हिंदी का अनोखा नजरिया:

यह खबर बताती है कि Samsung ने तीन नए टैबलेट लॉन्च किए हैं, जिनमें 5G सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी दी गई है। इन टैबलेट की कीमतों ने भी उठाए हुए हैं। जल्द ही इन टैबलेट्स की बिक्री भी शुरू होगी। Samsung के इन नए उत्पादों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी ध्यान दिए जाने चाहिए।

Share this article
Shareable URL
Prev Post

अब मोटापे को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, यहां होगी यह समस्या दूर, खर्चा भी काफी कम

Next Post

बारिश में बिजली घर से क्यों बंद करते हैं लाइट? जो आप सोच रहे वैसी नहीं बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

दो फोन में एक जैसा डिस्प्ले, बैटरी पावर और कैमरा भी सेम, फिर भी दाम में 2,000 रुपये का अंतर क्यों?

Phone under 10000: स्मार्टफोन बाजार में हर रेंज के फोन मौजूद हैं. ऐसे में ज़्यादातर लोग यही सोचते हैं कि कम दाम…