आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

AnTuTu स्कोर क्या होता है? मोबाइल फोन खरीदने से पहले इसे चेक करना कभी न भूलें

हाइलाइट्स

अंतुतु स्कोर अलग-अलग फेज में चेक किया जाता है।
पहले फेज में डिवाइस की रैम की जांच होती है।
दूसरे फेज में स्टोरेज और प्रोसेसर की पावर का पता लगाया जाता है।

नई दिल्ली. स्मार्टफोन कितना फास्ट है, इसको चेक करने के लिए अभी तक स्मार्टफोन की रैम और प्रोसेसर की जानकारी ली जाती थी, लेकिन अब एक नया चेक चर्चा में है. स्मार्टफोन कितना फास्ट है, इसको जांचने का तरीका बिलकुल बदल गया है. आपको बता दें फोन की परफॉर्मेंस चेक करने के लिए अब अंतुतु स्कोर जानना बहुत जरूरी हो गया है, जिस स्मार्टफोन का अंतुतु स्कोर जितना ज्यादा होता है, वो फोन उतना ही तेज माना जाता है।

आपको बता दें अंतुतु स्कोर चेक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है, जिसके साथ स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कई प्रोसेस किये जाते हैं। इन प्रोसेस के बाद जो स्कोर आता है, उसे अंतुतु स्कोर कहा जाता है। हाल ही में iQOO ने Z7 Pro 5G फोन लॉन्च करने का अनाउंसमेंट किया है, जिसका अंतुतु स्कोर मौजूदा स्मार्टफोन के सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है, इसलिए इस स्मार्टफोन को सबसे फास्ट फोन बताया जा रहा है। आइए जानते हैं अंतुतु स्कोर किस तरीके से चेक किया जाता है।

कैसे चेक किया जाता है अंतुतु स्कोर
अंतुतु स्कोर चेक करने के लिए चीन की अंतुतु बेंचमार्क कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसके साथ स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कई सारी प्रोसेस की जाती हैं। ताकि स्मार्टफोन का सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और टोटल यूआई की पावर को परखा जा सके, इस प्रोसेस में अगर फोन हैंग होता या प्रोसेस में किसी तरीके की रुकावट आती है, तो स्मार्टफोन का अंतुतु स्कोर बहुत माना जाता है।

अंतुतु स्कोर कितने फेज में होता है चेक
अंतुतु स्कोर तीन फेज में की गई प्रोसेस के बाद निकल कर आता है। इसके पहले फेज में डिवाइस की RAM का प्रदर्शन चेक किया जाता है, दूसरे फेज में डिवाइस की स्टोरेज और प्रोसेसर की क्षमता को परखा जाता है। वहीं तीसरे और आखिरी फेज में स्मार्टफोन 2D और 3D ग्राफिक्स पर क्या रिएक्ट कर रहा है, इसके बारे में डाटा जुटाया जाता है, तब कहीं जाकर आखिर में बेंचमार्क निकल कर आता है।

Tags: 5G Smartphone, Budhet smartphones, Samsung, Smartphone, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hi, Tech News in hindi

टाइम्स ऑफ़ हिंदी का अनूदित परिपेक्ष्य

अंतुतु स्कोर एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है जो स्मार्टफोन की प्रदर्शन को मापने में सहायता करता है। इससे हमें पता चलता है कि कितनी तेज और कार्यक्षमता वाला एक मोबाइल फोन है। जब हमें नया स्मार्टफोन खरीदना होता है, तो अंतुतु स्कोर चेक करना एक अच्छा विचार होता है ताकि हम बेहतर और गुणवत्ता वाले फोन का चयन कर सकें। अंतुतु स्कोर पर आधारित फॉन्टेन्क विचारों के साथ, हमें स्मार्टफोन पर हमारे व्यक्तिगत अनुभव के बारे में छोटे विचार भी मिलते हैं, जो हमारे पाठकों को सुविधा प्रदान करते हैं।

Share this article
Shareable URL
Prev Post

दो फोन में एक जैसा डिस्प्ले, बैटरी पावर और कैमरा भी सेम, फिर भी दाम में 2,000 रुपये का अंतर क्यों?

Next Post

Varanasi Gold Rate: खुशखबरी! सोने का भाव ठहरा, चांदी 700 रुपये फिसली, जानें 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

ये हैं सबसे छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, सिर्फ एक उंगली के बराबर है इनका साइज़, बैटरी भी सिर्फ 1500mAh

हाइलाइट्स Gfive A2 फोन की स्क्रीन 3.5 इंच की है, जो कि लगभग एक उंगली के बराबर है. Micromax Bharat 2 Plus में4.0…

नए iPhone में होगा सबसे बड़ा बदलाव, 15 Pro में होगी 150W की थंडरबोल्ट चार्जिंग, कलर भी होगा खास!

ऐपल आईफोन 15: ऐपल अपने आईफोन 15 सीरीज़ के साथ USB टाइप-C पर शिफ्ट हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ऐपल का इवेंट…

इस फ्रिज में 30 दिन तक खराब नहीं होंगे फल और सब्जी, कम दाम में LG, Haier के ऑप्शन भी हैं कमाल

25000 के नीचे बेस्ट रेफ्रिजरेटर: चाहे मौसम कैसा भी हो, फ्रिज़ की ज़रूरत हर मौसम में पड़ती है। सिंगल या बैचलर के…