आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

चयनकर्ताओं से हुई चूक? मुश्किल परिस्थिति के लिए नहीं रखा इस खिलाड़ी का बैकअप

हाइलाइट्स

अगरकर एंड कंपनी से हो गई बड़ी चूक?
मुश्किल परिस्थिति के लिए नहीं रखा इस खिलाड़ी का बैकअप
अब झेलनी पड़ रही है हार

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आठ अगस्त को गुयाना स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरूआती दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ मुकाबला हो गया है. टीम इंडिया को गुयाना में अगर शिकस्त मिलती है तो उसका टी20 सीरीज जीतने का सपना टूट जाएगा. मेजबान टीम जारी सीरीज में 2-0 से आगे है. पॉवेल एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह आज के मुकाबले को भी जीतकर प्रतिष्ठित सीरीज पर अपना कब्जा जमाए.

क्या अगरकर एंड कंपनी से हो गई चूक?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अगरकर एंड कंपनी ने कुल 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है. इसमें दो विकेटकीपर, चार पेशेवर बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और सात गेंदबाजों का नाम शामिल है. शुरूआती मुकाबलों में पंड्या एंड कंपनी यशस्वी जयसवाल को छोड़कर अपने सभी बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरी है, लेकिन तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: छक्कों का शतक पूरा करेंगे सूर्य! फिर पोलार्ड-राहुल का टूटेगा कीर्तिमान

टीम की सबसे बड़ी चिंता उनके मैच फिनिशर हैं. शुरूआती दोनों मुकाबलों में यह जिम्मेदारी संजू सैमसन और अक्षर पटेल के कंधो पर रही है. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए यह जिम्मेदारी किसे दी जाए? टीम में इन खिलाड़ियों के अलावा तो अन्य बल्लेबाज हैं ही नहीं.

शुरूआती दोनों मुकाबलों में फेल हुए सैमसन:

बात करें संजू सैमसन के प्रदर्शन के बारे में तो वह शुरूआती दोनों मुकाबले में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. पहले टी20 मुकाबले में वह छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद में 12 रन बनाकर जहां रन आउट हो गए. वहीं दूसरे मुकाबले में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में महज सात रन बनाने में कामयाब रहे.

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.

Tags: अजित अगरकर, इंडिया vs वेस्ट इंडिज, संजू सैमसन, टीम इंडिया

[विचार आर्टिकल]

इस सीरीज में भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और ऐसे में अगरकर एंड कंपनी की चूक आई है तो यह और भी बड़ी समस्या है। टीम को बैकअप खिलाड़ी की आवश्यकता होती है, जो मैदान पर भारी योगदान दे सके। संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शुरूआती मुकाबलों में अपनी कमजोर बल्लेबाजी के कारण टीम को निराशा झेलनी पड़ रही है। इसलिए टीम में अन्य बल्लेबाजों को भी मौका देना चाहिए।

टीम के मैच फिनिशर के लिए भी चिंता की जरूरत है। संजू सैमसन और अक्षर पटेल दोनों ही मैच फिनिशर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन इनके अच्छे प्रदर्शन का अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है। टीम को इस मामले पर विचार करना चाहिए और उन्हें सही समय पर बैकअप खिलाड़ी को मौका देना चाहिए।

इसलिए, बाहरी खिलाड़ियों को रखने की जरूरत हो सकती है, जो टीम को मदद कर सकते हैं और अपना योगदान दे सकते हैं। विशेषकर बल्लेबाजों के मामले में टीम को सिर्फ संजू सैमसन और अक्षर पटेल पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। अन्य बल्लेबाजों को भी अवसर मिलना चाहिए और उन्हें खेल में संपूर्ण विश्वास दिया जाना चाहिए।

[विचार आर्टिकल समाप्त]
Share this article
Shareable URL
Prev Post

‘बीवी-बच्चे भूखे मर रहे’, ऐसे बहानों के बाद मिलते थे सुपरस्टार को पैसे, एक बार यूनिट के सामने हुई बेइज्जती

Next Post

NTA CMAT GPAT 2020: कल होंगे एग्जाम, इन चीजों को साथ लेकर जाने से बचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

BAN vs AFG मैच के दौरान फैंस ने नवीन उल हक को चिढ़ाया, लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने…

स्टीव स्मिथ को वर्ल्ड कप में लग रहा 2 टीमों से डर, कहा- इन्हें हराना बेहद मुश्किल…

हाइलाइट्स स्टीव स्मिथ को वर्ल्ड कप में लग रहा 2 टीमों से डर स्मिथ ने कहा- उन्हें हराना टूर्नामेंट में बेहद…

शुरुआत हुई कछुए की चाल की तरह, फिर खरगोश बने रिंकू सिंह, चौकों-छक्कों…

हाइलाइट्स शुरुआत हुई कछुए की चाल की तरह फिर खरगोश बने रिंकू सिंह चौकों-छक्कों से ठोक दिए 26 रन नई दिल्ली. भारत…

India vs Pakistan: कुछ ही घंटों में भारत-पाक की भिड़ंत, Dream 11 में इन प्लेयर्स को शामिल कर बनें मालामाल

नई दिल्ली. एशिया के सुपर 4 में आज 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के प्रेमदासा में मुकाबला करेगी.…