आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

32 साल के लड़के का गोल देख चौंके लोग, 33 साल में नौकरी से बना लेगा 40 करोड़!

हाइलाइट्स

रेडिट पर एक यूज़र ने पोस्ट किया है 32 साल के डॉक्टर का रिटायरमेंट प्लान.
डॉक्टर का लक्ष्य 65 की उम्र तक 40 करोड़ का फंड जमा करना है.
इसके लिए यूज़र का प्लान महीने के 93 हजार रुपये इनवेस्ट करने का है.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में 32 साल के एक लड़के का रिटायरमेंट प्लान लिखा हुआ है. इस प्लान में लिखा है कि 65 की उम्र में रिटायर होते तक उस लड़के को अपने लिए लगभग 40 करोड़ का वेल्थ बिल्ड करना है. इस प्लान में लड़के ने महंगाई दर, कितने साल जीना है, इनवेस्टमेंट पर कितना ब्याज मिलेगा, इन सबको शामिल किया है.

इस रिटायरमेंट प्लान के मुताबिक, शख्स ने 65 की उम्र में रिटायर होने का प्लान किया है, इसके साथ ही उसने लाइफ एक्सपेक्टेंसी 90 साल की रखी है. रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, “कोई इस रिटायरमेंट प्लान की पहेली सुलझाओ.”

ये भी पढ़ेंः 35 की उम्र में 8 करोड़ से ज्यादा कमाकर रिटायर हो गया ये शख्स, कैसे बचाया पैसा-क्‍या चलाया जादू

ऐसे लगाया गुणा-गणित:
जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें सबसे ऊपर लिखा है, ” 32 साल के MD/MS डॉक्टर का रिटायरमेंट फंड.” इसमें लिखा है कि महंगाई 7 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ सकती है. रिटायरमेंट से पहले इनवेस्टमेंट्स पर 12 प्रतिशत सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट मिल सकता है. वहीं, रिटायरमेंट कॉर्पस पर 8 प्रतिशत सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल सकता है. इसमें ये भी लिखा है कि रिटायरमेंट की उम्र आते तक हर साल कमाई में 5 प्रतिशत तक की ग्रोथ हो सकती है. साथ ही जानकारी दी है कि फिलहाल सालाना खर्च करीब 18 लाख रुपये का है.

Someone riddle me this retirement plan
by u/TimeVendor in IndianStreetBets

खर्चों और गोल्स के बीच पैसे बचाने के 3 रास्ते
इस शख्स ने अपने गोल्स भी तय किए हैं. पहला गोल है रिटायरमेंट तक 40 करोड़ का कॉर्पस यानी फंड बिल्ड करना. दूसरा गोल है अपने खर्चों को इस तरह मैनेज करना है कि रिटायरमेंट के पहले साल में खर्च 1.79 करोड़ तक ही रहे. साल में लगभग 95 लाख रुपये का लमसम इनवेस्टमेंट या फिर करीब 93 हजार रुपये महीने की SIP या फिर स्टेप अप SIP जो महीने के 59 हजार रुपये से शुरू होगी और उसमें हर साल 5 प्रतिशत का इजाफा होगा.

90 तक जीने का सपना लोगों को चौंका रहा
ये रिटायरमेंट प्लान देखकर कई लौग चौंक गए. कुछ ने लिखा कि उन्हें अब अपने लाइफ प्लान्स के बारे में दोबारा सोचना होगा. एक यूजर ने लिखा, “और मैं यहां एक करोड़ रुपये जमा करके 40 साल में रिटायर होने की सोच रहा हूं.” इस पर एक यूजर ने कहा कि अगर आपके पास अपना घर है, बच्चे नहीं हैं तो हो सकता है कि इतना पैसा आपके लिए काफी हो, लेकिन महंगाई दर को देखते हुए रिटायर होने के लिए 1 करोड़ रुपये काफी कम हैं.

वहीं कई लोगों ने लाइफ एक्सपेक्टेंसी को लेकर भी कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा कि ये बेहद बोल्ड है कि आप 70 साल से ज्यादा जीने के बारे में सोच रहे हैं. इस पर एक ने लिखा कि 50 से ऊपर कुछ भी मिले वो बोनस ही है. एक डॉक्टर ने लिखा कि डॉक्टर्स के लिए 90 साल की जिंदगी का सोचना बहुत बड़ी बात है, अमूमन डॉक्टर्स हेक्टिक लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं और स्ट्रेस की वजह से उनकी मौत हो जाती है. बेहतर है कि आप टर्म इंश्योरेंस लेकर रखें.

मज़ाक को साइड में रख दें तो भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग ज़रूरी है. ताकि अगर आप रिटायर होना चाहें या किसी कारण से काम करने में असमर्थ हो जाएं तो भी आपके पास इतने पैसे रहें कि आप अपने खर्चे और फाइनेंशियल ऑब्लिगेशंस पूरे कर सकें.

Tags: बिज़नेस समाचार, व्यक्तिगत वित्त, रिटायरमेंट फंड, रिटायरमेंट बचत, वायरल फोटो

Share this article
Shareable URL
Prev Post

ये हैं सबसे छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन, सिर्फ एक उंगली के बराबर है इनका साइज़, बैटरी भी सिर्फ 1500mAh

Next Post

‘बीवी-बच्चे भूखे मर रहे’, ऐसे बहानों के बाद मिलते थे सुपरस्टार को पैसे, एक बार यूनिट के सामने हुई बेइज्जती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

Varanasi Gold Rate: खुशखबरी! धनतेरस पर सोने-चांदी की कीमत धड़ाम, खरीदारी का बेहतरीन मौका, जानें आज का भाव

वाराणसी: धनतेरस पर सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (10 नवम्बर) को सोने की कीमत…

हवाई जहाज बना रेलवे का ये शेयर, 1 साल में 424 फीसदी ऊपर भागा, एक्सपर्ट बोले खरीद लो!

हाइलाइट्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स रेलवे के लिए कोच निर्माण करती है. यह एक प्राइवेट कंपनी है जो 1997 से काम कर रही…

15 हजार रुपये लगाकर 3 महीने में कमाएं 3 लाख रुपये, जानें कैसे करें इस बिजनेस को स्टार्ट?

नई दिल्ली. नैचुरल प्रोडक्ट और मेडिसीन का बाजार इतना बड़ा है कि इसमें लगने वाले नैचुरल प्रोडक्ट्स हमेशा मांग में…

सिर्फ ₹50 हजार लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी करोड़ों की कमाई, जानें कैसे करें स्टार्ट?

नई दिल्ली. अगर आप घर बैठे अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बता…