आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

एसीपी के बजाए पुरानी सलेक्शन स्केल से कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

हाइलाइट्स

विधानसभा चुनाव से पहले फिर प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को तोहफा
सरकार ने 2006 में सिलेक्शन स्केल व्यवस्था की जगह अश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन लागू की थी
गहलोत सरकार ने पहले लागू की ओपीएस, इसका हिमाचल-कर्नाटक की जीत में दिखा असर

(टाइम्स ऑफ़ हिंदी) जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को अपने पाले में करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और मास्टर स्ट्रोक चला है. ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) लागू करके वो पहले ही चहेते बने हुए हैं. अब उन्होंने कर्मचारियों के लिए एशोर्ड करियर प्रोग्रेशन (Assured Career Progression) के बजाए 9,18 और 27 साल की सर्विस पर प्रमोशनल पोस्ट के साथ पे स्केल देने का फैसला लेकर कर्मचारियों को दोहरी खुशी दे दी है|

तीन दशक के रिवाज को बदलने और कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के लिए सीएम गहलोत हर जतन कर रहे हैं. जनता के लिए लोकलुभावन फ्रीबी योजनाओं से लेकर जातिगत वोटबैंक साधने और महिलाओं से लेकर कर्मचारियों तक को खुश करने के उपाय कर रहे हैं.

2006 में लागू अश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन से नाखुश थे कर्मचारी
सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए करीब तीन दशक पहले 9,18 और 27 साल की सर्विस पर प्रमोशनल पोस्ट के साथ पे स्केल दिए जाने का प्रावधान था. इसका फायदा विशेष रूप से क्लर्क ग्रेड के कर्मचारियों को होता था. इसके तहत कर्मचारियों को सर्विस में कम से कम 3 प्रमोशन मिलते थे. इससे उच्च पदों पर पदोन्नति के साथ-साथ कर्मचारियों की तनख्वाह यानी ग्रेड पे भी बढ़ती थी. सरकार ने 2006 में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करते समय सिलेक्शन स्केल व्यवस्था बंद कर दी. इसकी जगह अश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन को लागू किया गया. इसमें 10, 20 और 30 साल की सर्विस होने पर एक हायर पे स्केल देने का प्रावधान किया है. इससे कर्मचारियों को हर 10 साल में हायर पे स्केल का लाभ तो मिल जाता था, लेकिन कॉडर नहीं बदलता था.

राजस्थान में चुनाव आयोग के दो बड़े फैसले । #shorts । Rajasthan Election 2023

सात लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को तोहफा
मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश के 7 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार के फैसले के चलते रिटायरमेंट से पहले कर्मचारियों को कम से कम 3 प्रमोशन का रास्ता खुल गया है. गहलोत कैबिनेट ने कर्मचारियों के प्रमोशन की 31 साल पुरानी व्यवस्था लागू कर दी है. इसको ऐसे समझ सकते हैं कि वर्तमान चल रही एशोर्ड करियर प्रोग्रेशन व्यवस्था में कर्मचारी को सिर्फ फाइनेंशियल बेनिफिट होता है. लेकिन अब सलेक्शन स्केल यानी 9, 18 और 27 वाली व्यवस्था में कर्मचारियों को फाइनेंशियल बेनिफिट के साथ-साथ पोस्ट में प्रमोशन का भी फायदा होगा.

सलेक्शन स्केल व्यवस्था इसलिए एशोर्ड से बेहतर
पहला तो एशोर्ड में स्टेट सर्विसेज के लिए 10, 20 और 30 साल में प्रमोशन की व्यवस्था थी, जबकि सलेक्शन स्केल में 9,18 और 27 साल में प्रमोशन की व्यवस्था है. ऐसे में तीन साल का फायदा तो इसमें सीधे तौर पर कर्मचारियों को मिलता है. दूसरा सलेक्शन एसपी में अगली पे स्केल पर प्रमोशन मिलता है ना कि पद पर. मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति एलडीसी है और 9 साल तक उसका प्रमोशन नहीं होता है तो सलेक्शन स्केल की व्यवस्था में 9 साल पूरे होने पर वह खुद ब खुद यूडीसी हो जाएगा. यानी उसे यूडीसी का वेतनमान-सैलरी मिलेगी. वहीं 27 साल पर तीसरे प्रमोशन में वह ऑफिस सुपरिंटेंडेंट हो जाएगा और उसे इस पदनाम की सैलरी मिलेगी.

पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिल जीता
एशोर्ड करियर प्रोग्रेशन में कर्मचारियों को मिलने वाले बेनिफिट काफी कम हो रहे थे. एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन की तरह नई पेंशन स्कीम से भी कर्मचारियों को नुकसान हो रहा था. दरअसल, एक अप्रैल 2004 से पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की जगह पर नई पेंशन स्कीम लागू कर दी गई. ओपीएस खत्म करने के एनडीए सरकार के बिल को मई-2004 में केन्द्र में सत्ता में आई यूपीए सरकार ने 10 वर्ष तक जारी रखा. मोदी सरकार ने भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया. लेकिन सीएम गहलोत ने कर्मचारियों की बरसों पुरानी मांग मानते हुए मार्च-2022 में ओपीएस को लागू करके कर्मचारियों को दिल जीत लिया.

नई पेंशन स्कीम में नुकसान से नाराज थे कर्मचारी
दरअसल, ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद भी प्रत्येक महीने पेंशन राशि मिलती है, जबकि नई पेंशन स्कीम में सेवानिवृत्ति के बाद प्रत्येक महीने मिलने वाली पेंशन राशि बंद हो जाती है. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम में पेंशन देने का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है, वहीं नई पेंशन स्कीम में जिन कर्मचारियों को पेंशन चाहिए उन्हें इसका वित्तीय भार भी खुद ही उठाना पड़ता था. ओपीएस लागू होने से प्रदेश के सभी सा॑ढे सात लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना तय हो गया. सीएम गहलोत की घोषणा से पहले केवल डेढ़ लाख कर्मचारियों को ही ओपीएस का लाभ मिल रहा था.

Tags: अशोक गहलोत सरकार, कर्मचारी सैलरी नियम, सरकारी कर्मचारी, जयपुर समाचार, नई पेंशन स्कीम, पेंशन स्कीम, राजस्थान समाचार

Share this article
Shareable URL
Prev Post

‘हिंदुओं का कनाडा में अमूल्य योगदान’, पोइलिव्रे की खालिस्तानियों को दो टूक

Next Post

पहली बार लेने जा रहे हैं कार? परफेक्ट हैं ये गाड़ियां, 36 का देंगी माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

बीजेपी की चार परिवर्तन यात्राओं से ठीक पहले देव दर्शन यात्रा के क्या हैं मायने

हाइलाइट्स चारभुजा मंदिर से ही राजे ने पिछले दो विधानसभा चुनावों के समय यात्रा की शुरुआत की थी सीएम गहलोत मेरे…

लखनऊ:-अगले साल से जनेश्वर मिश्र पार्क में कर सकेंगे टॉय ट्रेन की सैर 

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत लखनऊ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले साल से लखनऊवासी गोमती नगर में बने जनेश्वर…