आपका स्वागत है! टाइम्स ऑफ़ हिंदी पर रंग-बिरंगी ख़बरों की दुनिया में!

Govinda का 90 के दशक वाली ‘बीवी’ से हुआ पैचअप, बोले- ‘जो बीत गई सो बीत गई..अब

नई दिल्ली. ‘हीरो नंबर 1′, ‘कुली नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हसीना मान जाएगी ‘और ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली गोविंदा और डेविद धवन की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक 14 सालों से तरस रहे हैं. यह जोड़ी आखिरी बार फिल्म ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ में देखी गई थी. यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद गोविंदा-डेविद एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे. इन दोनों की दोस्ती और दुश्मनी बॉलीवुड में काफी मशहूर है. हालांकि अब खबर है कि अब दोनों ने अपनी आपसी मनमुटाव को खत्म कर फिर से दोस्त बन गए हैं. ऐसे में इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी से फैंस एक बार फिर बढ़िया सी फिल्म की उम्मीद कर रहे हैं.

बता दें कि 90 के दशक में गोविंदा और डेविद धवन की जोड़ी काफी मशहूर थी. इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक कॉमेडी और इमोशनल फिल्में दी हैं, लेकिन दोनों ने अचानक से एक दूसरे संग फिल्में करना बंद कर दिया था. हालांकि अब दोनों के बीच दोस्ती हो गई है. इस बारे में गोविंदा ने खुद ये चीजें कंफर्म भी किया है.

गोविंदा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात की है और कहा है, ‘मुझे खुशी है कि लोगों को अब भी लगता है कि हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए. ये उनका प्यार है. हमारा पैचअप पहले ही हो चुका था. ये हमारी दूसरी मुलाकात थी. ये दिवाली पार्टी थी जहां हमने अच्छा खाना खाया और अच्छा समय बताया. अब हम पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते. ये जरूरी नहीं है. जो बीत गई सो बीत गई. वह वक्त बीत गया है. जब हम मिले तो हमने साथ फिल्म करने के बारे में बात नहीं की, बल्कि अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.’

इसके साथ ही गोविंदा ने बॉलीवुड पार्टियों में अपनी अनुपस्थिति के बारे में भी बातें की. उन्होंने कहा ,’मैं 19-20 साल बाद किसी इंडस्ट्री पार्टी के लिए निकला क्योंकि यह एक इंडस्ट्री पार्टी थी न कि कोई ग्रुप पार्टी. रमेश तौरानी एक अच्छे इंसान हैं. पिछले कुछ वर्षों में, बॉलीवुड पार्टियां इन समूह पार्टियों में बदल गई हैं, और यदि आप एक निश्चित ग्रुप से संबंधित नहीं हैं, तो आपको आमंत्रित नहीं किया जाता है. अगर आप इन पार्टियों में नजर नहीं आते तो यह मान लिया जाता है कि आप सामाजिक नहीं हैं, जो कि गलत है. मैं बिल्कुल भी असामाजिक नहीं हूं, और मैं समूहों में विश्वास नहीं करता.उस समय लोग कहते थे कि गोविंदा, शक्ति कपूर, करिश्मा कपूर और डेविद धवन एक ग्रुप हैं. मैं उससे भी सहमत नहीं था. हम सभी कलाकार हैं जिन्होंने एक साथ काम किया है.

Govinda post

आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दिवाली से पहले, गोविंदा ने डेविद के साथ एक तस्वीर साझा की थी और कहा था, “80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थीं. एक सुनीता और एक डेविद!” वरुण धवन ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया था.

Tags: Entertainment news., Govinda

Share this article
Shareable URL
Prev Post

सोना-चांदी हुआ सस्ता, 61,800 के नीचे आया गोल्ड, सिल्वर भी 76,000 पर आई

Next Post

बाबर आजम 3 साल बिना कप्तान खेलने को तैयार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित, दिखेंगे नए चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read next

सुनील दत्त ने दी नाम बदलने की सलाह, बना बॉलीवुड का खूंखार विलेन, पिता ने फिल्म देखते ही कहा- ‘तू घर से निकल जा…’

नई दिल्ली. फिल्म के लिए जितना हीरो जरूरी होता है, वैसे ही फिल्म विलेन के बिना पूरी हो जाए, ये मेकर्स के लिए…

सलमान खान उठाएंगे BO पर बंवडर, किंग खान की रफ्तार पर लगाएंगे लगाम, जीरो CUT के साथ बवाल काटेगी ‘टाइगर 3’

नई दिल्ली. सलमान खान दिवाली पर अपनी एक्शन एंटरटेनर ‘टाइगर 3’ के साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.…

रणबीर कपूर की Animal में ‘खा’ रहे हैं बॉबी देओल, खुद को देखकर गये थे सहम, दहला देगी नरभक्षी थ्‍योरी!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ के बारे में तहलका मचा हुआ है। इस फिल्म में रणबीर कपूर…

अनिल कपूर नहीं, ये दिग्गज एक्टर था ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए पहली पसंद, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली. डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्में हिंदी सिनेमा में दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने के लिए जानी जाती…